Site icon Chhoti Khabar

PM Vishwakarma Yojana मिलेंगी ट्रेनिंग और 15000 रुपए भी!

PM Vishwakarma

PM Vishwakarma Yojana: भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी ने रविवार 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा योजना PM Vishwakarma Kaushal samman Yojana की शुरुआत की है। 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर यह योजना शुरू की गई है। इस योजना पर तेरा हजार करोड निधि खर्च का प्रावधान किया गया है। इस योजना मे 140 जन जाती के लोग इसका लाभ उठा सकते है l

PM Vishwakarma Kaushal samman Yojana क्या है ?

एक ऐसी योजना है जिसे अपने देश मे पारंपारिक तरीके से काम करने वाले कारीगर है। उनके पास उनका नया उद्योग शुरू करने या उसे बडा बनाने के लिये उन्हे बहुत तकलीफ होती है। और उसके लिये उनको कारोबार संबंधी पुरा ज्ञान और आर्थिक सहायता की जरुरत होती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते इस योजना के लिये जो कारीगर आवेदन करता है उसे ट्रेनिंग और सुविधाए मिलेगी l

 

PM Vishvakarma Yojana

 

PM Vishwakarma Yojana कौन-कौन लाभ उठा सकते है?

PM Vishvakarma Yojana के तहत पारंपारिक व्यवसाय करनेवाले कारीगर होते है। जैसे नाई, बढ़ई, लोहार, चर्मकार,कुम्हार, टाइल निर्माता, मूर्तिकार, जाल निर्माता, मछुआरे, झाड़ू निर्माता, दर्जी, राजमिस्त्री, खिलौना निर्माता, जैसे 18 पारंपरिक कारीगर आवेदन कर सकते हैं

PM Vishwakarma Yojana – का लाभ क्या है ?

PM KISAN  Yojana के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PM Vishwakarma Kaushal samman Yojana के लिये जरुरी कागजाद

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. PAN कार्ड
  4. E- Mail
  5. मोबाईल नंबर
  6. बैंक पासबुक
  7. घर के सदस्यो के आधार नंबर
  8. अगर पहले लोन किया बाकी है तो उसकी जानकारी

PM Vishwakarma Yojana आवेदन कहां करे ? कैसे करे ?

PM Vishwakarma कि आधिकारिक वेबसाईट pmvishwakarma.gon.in पर जाए। अब आपको login  फिर CSC login फिर CSC Register पे क्लीक करना है l

  1. अब आपको पूछा जायेगा की आपके घर मे कोई सरकारी नोकरी मे हैं क्या? यहा आपको yes या no पे क्लिक करना है l अगर आपने yes किया तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
  2. अब आपने कभी CMEPG, PMEPG, PM Svanidhi या मुद्रा लोन का लाभ उठाया है ऐसा पूछा जायेगा।आपको No पे क्लिक करना है फिर Continue करना है l

आधार वेरिफिकेशन मे आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर Captcha भरें फिर चेक बॉक्स मे टिक लगाकर  Continue पर क्लिक करे.आपके मोबाइल पे OTP आयेगा उसे भरकर Continue करें। आधार वेरिफिकेशन मे आपका आधार नंबर भरना है। और बायोमेट्रिक डिव्हाईस जोडकर Verify Biometric पर क्लिक करे।

अब आपको केवल अपूर्ण विवरण ही भरना है जैसे

  1.  Marrital Status – yes/no करे l 
  2. Catagory select करें l 
  3. Divyang  Yes / No  करें l और है तो Type Select करें l
  4. आपका आवासीय और कार्यस्थल का राज्य एक है? Yes /No करें।
  5. आपका आवासीय और कार्यस्थल का जिला एक है?  Yes /No करें।
  6. अल्पसंख्यक Minority है?  Yes /No करें, है तो Select करे ।

नीचे जो आवश्यक नही है वो छोड़ दे

आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उसे नोट कर लें l आपकी 2 स्टेप पूरी हो गई हैं l आपका एप्लीकेशन Approval होगा तो 3 री स्टेप Complete होगी l

 

 

 

Exit mobile version