PM Kisan Registration number :5 मिनिट में कैसे निकाले?

PM Kisan Registration number: PM Kisan Samman Nidhi यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू की गई है। उसके बाद सभी किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया था। रजिस्ट्रेशन करते समय किसानों के मोबाइल पर उनका PM Kisan Registration number आया था।

पीएम किसान योजना के बारे में जानकारी लेते समय आपको ये PM Kisan Registration number हमेशा लगता है। मगर बहुत सारे किसानों के पास यह रजिस्ट्रेशन नंबर आज उपलब्ध नहीं है। उन्हें अपने किसी भी जानकारी देखते हो वक्त परेशानी होती है। इसलिए ये रजिस्ट्रेशन नंबर बहुत जरूरी होता है।

हम इस पोस्ट में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता कर सकते हैं यह जानेंगे।

PM KISAN Registration number क्या है ? कैसे निकाले?

PM Kisan Registration number इस पोर्टल पर जब आपने पहली बार रजिस्ट्रेशन किया था तब आपके मोबाइलपर आया हुआ आपका इस पोर्टल का Registration number नंबर होता है। इस पोर्टल का आपका एक युनिक पहचान होती है।

  • अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, तो सबसे पहले आपको PM KISAN की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर मैं जाकर आपको Know your Status इस ऑप्शन पे क्लिक करना है।
  • आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुल जायेगा।

PM Kisan Registration number

  • राईट साईड मे Know your Registration number इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके पास दो ऑप्शन खुलेंगे पहला ऑप्शन मोबाईल नंबर और दुसरा ऑप्शन आधार नंबर दिखेगा।
  • अगर आपके पास PM KISAN योजना से जुडा मोबाईल नंबर है तो आप मोबाईल नंबर ऑप्शन चुने और आपका मोबाईल नंबर भरे।
  • अगर आपके पास आधार नंबर है तो आधार नंबर ऑप्शन पे क्लिक करे और आधार नंबर भर दे।
  • फिर आप गेट मोबाईल ओटीपी इस ऑप्शन पे क्लिक करे।
  • आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जायेगा।
  • उस OTP को Enter OTP की जगह भर दे, फिर Get Details पर क्लिक करे।
  • आपके सामने आपका नाम और PM KISAN Registration number दिखेगा वहा से आप रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी करे।
  • ये PM KISAN Registration number आपको कहीं पे नोट करके रखो। इसकी जरूरत आपको पेमेंट डीटेल्स चेक करने के लिए पढ़ सकती है।
  • फिर Back के ऑप्शन पे क्लिक करके बाहर आ जाइए।

इस तरह से हम अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर पीएम किसान वेबसाइट से निकाल सकते हैं। ये नंबर निकालने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। साथ में ही अगर आप आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नंबर निकालना चाहते हो तो आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक है वह मोबाइल नंबर भी आपके पास होना है जरूरी है। या फिर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय जो मोबाइल का नंबर दिया था वह मोबाइल नंबर चाहिए।

PM Kisan Samman Nidhi 15th Installment: आपको मिला क्या?

PM Kisan Samman Nidhi की पात्रता

PM Kisan सम्मान निधि में registration करने के लिए पात्रता क्या है।

  • छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र होते हैं।
  • किसान भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि है वह इस योजना के तहत लाभ पा सकते हैं।
  • जिन किसानों की खेती 2 हेक्टेयर तक है उनको इस योजना का लाभ मिलेगा।

PM KISAN योजना की beneficiary list कैसे देखे।

अगर आपको पीएम किसान योजना के दावेदार की लिस्ट जाननी है, आपका या किसी और का नाम है या नही ये जानना चाहते हो तो आप PM Kisan योजना के होम पेज पर आए। PM Kisan की वेबसाइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करे।

  • वहां आपको  beneficiary लिस्ट के बॉक्स पर  क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपके स्टेट का नाम सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपको आपके जिला सेलेक्ट करना है। फिर सब जिले में आपका तहसील और फिर एक बार तहसील सेलेक्ट करके आपके गांव का नाम सेलेक्ट करना है।
  • फिर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करे।
  • आपके सामने सीरियल नंबर, नाम और जेंडर इस तरह से तीन कॉलम में आपको पूरी डिटेल दिखने लगेगी।
  • नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको आपके गांव में जो लोग PM KISAN योजना के लिए पात्र हैं उन सब की डिटेल मिल जाएगी.

इस प्रकार आप PM किसान योजना से जुडी कोई भी जानकारी के लिये हमारे साथ जुड सकते हो।

Leave a Comment