Royal Enfield Shotgun 650 : की मार्च में होगी धमाकेदार एंट्री !

Royal Enfield Shotgun 650 : ये है इस महिने की धाकड लूक और नये फिचर के साथ आपको आराम दायक सफर देने वाली बाइक। ये Royal Enfield की नयी और चौथी पेशकश है I जनवरी 2024 के महीने में Royal Enfield Shotgun-650 की बुकिंग शुरू हो गयी थीl इस बाईक की डिलिव्हरी मार्च से शुरु होनेवाली है।

इस पोस्ट में इस धांसू बाईक के बारे में डिटेल में जानने वाले हैं।

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 में कितने रंग उपलब्ध है?

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 हमें 4 मानक रंगों के विकल्प में उपलब्ध होने वाली है।

  1. Stencil White
  2. Green Drill
  3. Plasma blue
  4. Sheet Metal gray
Engine647.95CC
Transmission6 Speed Manual
Weight240kg
Fuel Tank Capacity13.8 Ltr
Seat Height795 mm
Mileage22 kmpl
Max. Power46.4 bhp @7250 rpm
OdometerDigital
Touch Screen DisplayNo
SpeedometerAnalague

Royal Enfield Shotgun 650 ये बाइक एक पावरफुल बाइकके रूप में आने वाली है। इसमें 647.95 सीसी का पावरफुल इंजन आने वाला है। इस बाइक का वेट 240 किलोग्राम है।

बाइक की सीट हाइट 795 mm रखी हुई है। इस बाइक में आपको 22 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज भी मिलने वाला है।

इसमें आपको डिजिटल ओडो मीटर और एनालॉग स्पीडोमीटर दिखने वाला है।

Royal Enfield Shotgun 650 : क्वालिटी

  • सिंगल सीट कि उपलब्धता मौजूद
  • 650 CC का इंजिन यानि जबरदस्त पावर
  • मनलुभाव, आकर्षक और आधुनिक रूप
  • 120 किमी कि रफ्तार के साथ बीनाकंपन
  • ब्लूटूथ – स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन की सिस्टम, एनालॉग, स्पीडोमीटर.
  • हेडलाईट, टेल लाईट और इंडिकेटर के साथ फुल LED लाईट्स
  • आगे का ब्रेक 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक और पीछला  240 mm  का डिस्क ब्रेक ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स

OPPO A59-5 G कि इस तारीख को होगी दमदार एंट्री !

Royal Enfield Shotgun 650 और मेटीयोर

  • Royal Enfield Shotgun 650 के डिझाईन मेटीयोर से पुरे अलग और अच्छे है l
  • ROYAL ENFIED SHOTGUN-650 के हेडलाईन की उपरी भाग पे ऍल्युमिनियम काउल दिया गया है l
  • पिछले व्हील की उंचाई टाकी से साईड पॅनल तक SHOTGUN-650 सिर्फ एक है l
  • देखने मे बहुत ही अच्छी, मजबूत, बजेटवाली  और आधुनिक मोटरसायकल है l
  • Royal Enfield Shotgun 650 किंमत और स्थिती के मामले मे मेटीयोर से नीचे है l

मेटीयोर और SHOTGUN-650 की चेसिस और बाकी के 650 इयर, व्हील्स, टायर, गिअर बॉक्स, अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, ब्रेकिंग और सस्पेन्शन एक जैसे ही है l

Royal Enfield Shotgun-650 : के साथ सफर

अगर आप SHOTGUN-650 के साथ सफर करते ही तो आपको रफ्तार मे और दिशा बदलने मे आसानता प्रधान करता है l ये 120 प्रति घंटा की रफ्तार से बिना व्हायब्रेशन के साथ आपका रास्ता आसान और आरामदायक बनता है l SHOTGUN-650 का सामने वाला व्हील 18 इंच और पीछे वाला 17 इंच है इसलिये 5.7 इंच या उसे बडे उंचाई वाले लोग बडे आराम से इस बाईक का आनंद ले सकते है l

गाडी का हँडल आपसे थोडा दूर है और पैर थोडेसे पीछे जाते है l लेकिन बैठने की ये पोझिशन अच्छी होती जाती है l अगर आप इसे पूरे खराब और  तेढेमेढे रास्ते पे भी चलाते है l तो इसका कोई भी मुकाबला नही कर सकता हैं l ये आप को जल्द और पुरे आरामदायक सफर का अनुभव देगी l

Royal Enfield Shotgun 650 की ईंधन टैंक क्षमता कितनी है?

इस बाइक की फ्यूल टैंक की क्षमता 13.8 लीटर है।

शॉटगन 650 मोटरसाइकिल की कीमत क्या है?

इस बाइक की कीमत कलर के अनुसार अलग-अलग है।

कस्टम शेड शीट मेटल ग्रे रंग के साथ आने वाली बाइककी कीमत 3,59,430 रुपयो से शुरू होती है।

कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू औरग्रीन कलर में आनेवाली बाइक की कीमत ₹3,70,138 रुपयो से शुरू होती है।

कस्टम स्पेशल एडिशन की प्राइस 3,73,000 रुपयो से शुरू होती है। यह सभी कीमती एक्स शोरूम की है।

Royal Enfield Shotgun 650 का माइलेज क्या है?

Royal Enfield Shotgun-650 यह बाइक स्पोर्टी लुक वाली पावरफुल बाइक है। इस बाइक का माइलेज 22 किलोमीटर प्रतिलीटर है।

Royal Enfield Shotgun 650 यह बाइक टेस्ट ड्राइव्ह के लिए और डिलीवरी के लिए मार्च महीने से उपलब्ध होने वाली है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो Royalenfield.com इस आधिकारिक वेबसाइट से और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। अगर आपके मन में और भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्समें पूछ सकते हैं।

Leave a Comment