Container Gaon sangavi in beed district maharashtra

Container Gaon sangavi बीड जिले के सांगवी गांव की नई पहचान

महाराष्ट्र के बीड जिले में सांगवी नाम का एक गांव है। इस गांव को Container Gaon sangavi ऐसी नहीं पहचान लक्ष्मी पूजन के दिन से मिले हैं। क्योंकि लक्ष्मी पूजन के दिन इस गांव में 400 कंटेनर की पूजा सब गांव वालों ने मिलकर की थी। इससे पूरे देश का ध्यान इस गांव पर गया है।

सांगवी गांव का लक्ष्मीपूजन

भारत देश में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार में लक्ष्मी पूजन इस साल रविवार दिनांक 12 नवंबर 2023 को हुआ था। लक्ष्मी पूजन के दिन हर घर में उसे घर की लक्ष्मी का पूजन किया जाता है। इसमें घर की संपत्ति, दुकान, गाड़ियां जैसी बहुत सारी चीजों की पूजा की जाती है।

इस साल का सांगवी गांव Container Gaon sangavi का लक्ष्मी पूजन एक अनोखा लक्ष्मी पूजन था। इस छोटे से गांव में 400 के आसपास कंटेनर है। इन सब कंटेनर के मालिक इस गांव के ही है। सब मिलकर पूरे देश में इस कंटेनर के माध्यम से चीज पहुंचने का काम करते हैं।

देश को और इस देश में रहने वाले जवानों को एक संदेश देने के लिए इस गांव में इस साल एक नए तरीके का लक्ष्मी पूजन किया।गांव वालों ने अपने सब कंटेनर लक्ष्मी पूजन के लिए अपने गांव ले आए और गांव में उसकी सब ने मिलकर पूजन किया।

गांव वालों ने इसे पूरे देश को देश के जवानों को, किसानों को सबको एक नया सीख दिया है। अगर आप मेहनत करना चाहते हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

महाराष्ट्र केसरी सिकंदर शेख

sangavi गांव का युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संदेश

नौकरी के पीछे ना लगाते हुए आपकी रुचि के अनुसार अपना व्यवसाय शुरू कर कर सांगवी गांव जैसा अपना भी काम शुरू करने का संदेश इन गांवों के युवाओं ने दिया है।

नशीले पदार्थों का सेवन करने से अपना जीवन बर्बाद हो सकता है, आपकोअपने काम में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है इसलिए आप सब नशीले पदार्थ से दूर रहो ऐसा भी इन गांव वालों का मानना है।

इस गांव के बहुत सारे युवा बुजुर्ग ड्राइवर का काम करते हैं, मगर वह सभी लोग नशीले पदार्थों से दूर रहने के कारण उनके गांव की यह तरक्की हुई है। इस गांव का कोई भी आदमी शराब जैसे नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता।

अगर आपको भी अपने जीवन में सफल बना है तो अपना ध्यान इस नशीले पदार्थों से दूर रखना जरूरी है।

sangavi गांव turnover

सांगवी गांव में जो 400 कंटेनर है उनसे इस गांव का टर्नओवर हर दिन एक करोड़ से ज्यादा का है। पूरा गांव मिलजुल कर व्यवसाय करते हैं, इन्होंने बहुत सारे परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया है। इससे बहुत सारे परिवार सुखी और समाधानी बने हुए हैं। एक आदर्श गांव आपने समे आया है।

YCMOU Preparatory Exam

 

 

Leave a Comment