Aaple Sarkar Registration करें केवल कुछ ही मिनिटो में !

Aaple Sarkar Registration : AAPLE  SARKAR ये वेबसाईट आपके लिए मराठी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध है. महाराष्ट्र के लोग इस वेबसाइट के माध्यम से कई सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करके लोक सेवा का अधिकार अधिनियम 2015 के तहत सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।AAPLE  SARKAR सेवा पोर्टल पर आपको त्वरित सेवा मिलती है और आपको किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। और रसीद प्राप्त कर सकते हैं। आप आवेदन कि स्थिती भी जान सकते है।  AAPLE  SARKAR सेवा पोर्टल पर आवेदन करने के कुछ ही दिनों के अंदर आपका प्रमाणपत्र भी आपके लॉगिन पर उपलब्ध हो जाता है।

Aaple  Sarkar पोर्टल पर आपको प्रदान की जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण सेवाएँ

राजस्व विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायत राज विभाग, श्रम विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग जैसे विभाग कि बहुत सारी सुविधाये मिलती है.राजस्व विभाग के अंतर्गत हैं आयु प्रमाणपत्र आयु,राष्ट्रीयता और निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, नॉन क्रीमी लेयर, वरिष्ठ नागरिक प्रमाणपत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम लाइसेंस, छोटे किसानों का शपथपत्र, भूमिहीन प्रमाणपत्र,जाती प्रमाणपत्र, विवाह और मृत्यु पंजीकरण प्रमाण, पत्र निवासी प्रमाण जैसे प्रमाण पत्र आप घर बैठे आपके मोबाईल,लॅपटॉप या कॉम्प्युटर पर बना सकते है।

Aaple Sarkar Registration कैसे करे?

Aaple Sarkar Registration के लिये सबसे पहले  AAPLE  SARKAR की आधिकारिक वेब साईट पर जाएं और वहां जाकर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना है। आपको यहां एक नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करना होगाl

Aaple Sarkar Registration

Aaple Sarkar Registration :- OPTION 1

Aaple Sarkar Registration के लिये पहले NEW USER REGISTRATION विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपके पास दो विकल्प होंगे पहला विकल्प ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण और दूसरा विकल्प जिसमें सभी विवरण भरकर पंजीकरण होगा।

  • पहले विकल्प का चयन करें और सबसे पहले जिले का चयन करें।
  • फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाईल पर 1 OTP  सेंड किया जायेगा।
  • OTP डाले और सबमिट करें।
  • ये सभी जानकारी आप अपने आधार कार्ड से भरे l
  • उसके बाद यूजरनेम टाइप करना है।
  • फिर पासवर्ड सेट करें और कन्फर्म पासवर्ड में फिर वही पासवर्ड डाले और अपना पूरा नाम अंग्रेजी/मराठी में दर्ज करेंl
  • आगे मराठी में ऑटोमेटिक आपका नाम आ जायेगा l
  • अगर आपका नाम मराठी में गलत आ रहा ही तो Ctrl +Y प्रेस  करके सही करेl
  • आप अपनी जन्म तिथी भरे आपकी आयु ऑटोमेटिक आयेगी।
  • नीचे दिये गये आपको एक्सेप्ट के सामने वाले बॉक्स पर टिक करना है और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।

अब आपको AAPLE  SARKAR के होम पेज पर आना होगा जहां आपको यूजर आईडी पासवर्ड दर्ज करना होगा और जिले का चयन करे और लॉगिन बटन पर क्लिक करे।

Digital 7/12 / 8 अ / Extract / प्रॉपर्टी कार्ड कैसे डाऊनलोड करें l 

Aaple Sarkar Registration :-OPTION  2

Aaple Sarkar Registration का दुसरा विकल्प से registration करना चाहते हो तो (OPTION  2) का चयन करें l

१. Applicant Details Aaple Sarkar Registration के लिये यहां आप उस व्यक्ति की जानकारी भरें जिसके नाम का दस्तावेज़ बनाना चाहते हैं l 

  • Salutation में आप कुमार, कुमारी, श्री. श्रीमती आवेदक के अनुसार भरे l
  • आवेदक का पुरा नाम अंग्रेजी में भरे l
  • आवेदक के पिता का पुरा नाम अंग्रेजी में भरे l आगे मराठी में ऑटोमेटिक आ जायेगा l
  • जन्मतिथी भरे l आयु ऑटोमेटिक आ जायेगी l
  • फिर जेन्डर सिलेक्ट करे l

२. Applicant Address 

यहां आप आपका पता, सडक, एरिया, बिल्डींग, लँडमार्क, जिला, तहसील, गाव, पिनकोड इनमे से जो अत्यावश्यक है वही अंग्रेजी में सही से भरे l ये भी जानकारी मराठी में आ जायेगी l

३.  Mobile & Username Verification 

  • अपना मोबाईल नंबर भरे और  I am not robot पे क्लिक करे और send OTP पे क्लिक करे l
  • आपके मोबाईल पे OPT आयेगा उसे  ENTER OTP कि जगह भरे l
  • PAN NO. और Email अत्यावश्यक नहीं है l
  • USERNAME टाका आणि PASSWORD टाका आणि पुन्हा CONFIRM  PASSWORD करे l

४.   Upload Photograph 

  • यहां आपको १ ID फोटो की आवश्यकता है l
  • फोटो कि साईझ ५ KB से २० KB कर बीच होनी चाहिये l
  • फोटो कि ऊंचाई २०० से २१२ Kb और चौड़ाई १६० पिक्सेल जरुरी है l
  • फोटो अपलोड करने के लिए आप Choose File पर क्लिक करें
  • अपने फोल्डर से अपनी फोटो चुनें और Upload करें l

५.  Proof Of Identity ( इनमे से एक )

  1. Pancard
  2. Aadhar Card
  3. Voter ID Card
  4. Driving License
  5. Passport
  6. Manrega Card
  7. Govt.ID Proof
  8. RSBY Card

इनमे से कोई भी एक चुने और उपलोड करे l

६.  Proof Of Address ( इनमे से एक )

  1. Ration Card
  2. Aadhar Card
  3. Voter ID Card
  4. Driving License
  5. Passport
  6. Property Tax Receipt
  7. Property Agreement Copy
  8.  Telephone Bill
  9. Water Bill
  10. Electricity Bill
  11. 7/12 & 8 A Extract
  12. Rent Receipt

इनमे से कोई भी एक चुने और उपलोड करे l

I Accept के चेक Box पे क्लिक करे l और Register पर क्लिक करे |आपका  Aaple Sarkar Registration पुरा हो गया है l OPTION NO. से रजिस्ट्रेशन करने से आपको आगे की आवेदन के लिये आपका फोटो, Address Proof, Identity Proof देने कि जरुरत नही होती l 

अब आप महाराष्ट्र सरकार की सभी सुविधा के लिये यहा से apply कर सकते हैI

कडबा कुट्टी यंत्र हवंय?  मग 2024 साठी आपले सरकार वरून असा करा अर्ज!

Leave a Comment