Gujarat Giants VS Telugu Titans :किसने जीता प्रो कबड्डी 2023 का पहला मैच?

Gujarat Giants VS Telugu Titans: 2 दिसंबर से शुरू हुआ है प्रो कबड्डी लीग सीजन 10। इस प्रो कबड्डी लीग का शुरुआती मैच गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच में हो गयी। इस मैच में Gujarat Giants ने 7 Points से जीत हासील की है।

Gujarat Giants VS Telugu Titans किसने जीता?

Gujarat Giants VS Telugu Titans के बीच में प्रो कबड्डी लीग 2023 का पहला मैच  2 दिसंबर 2023 को हो गया। इस मैच में Gujarat Giants ने जीत हासील की है।ये मैच Gujarat Giants के होम ग्राउंड पर चल राहा था।

इस मैच में Gujarat Giants  ने 38 पॉइंट जमा किये। और तेलुगु टाइटंस ने 36 पॉइंट हासिल किए। Gujarat Giants ने यह सामना 6 पॉइंट से जीता।

शुरुआत में तेलुगु टाइटंस ने अच्छे पॉइंट्स लिए थे। बाद मे गुजरात ने आपने point बढाये। इसमें पवन शेरावतने सिर्फ 6 Raid में टोटल 11 प्वाइंट्स लेकर गुजरात का परडा भारी कर दिया।

Gujarat Giants

गुजरात जायंट्स अहमदाबाद ये टीम गुजरात में स्थित एक पेशेवर कबड्डी टीम है। ये टीम 2017 से प्रो कबड्डी लीग में खेल रही है। इस टीम का कप्तान  Fazel Atrschali है और वाइस कैप्टन है Rohit Gulia हैं। इस टीम के प्रशिक्षक यानी की मुख्य कोच है राम मेंहर सिंह। इस टीम का स्वामित्व अदानी विल्मर लिमिटेड के पास है।

गुजरात जायंट्स प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन में 10 टीम हिस्सा लेंगे। गुजरात जायंट्स ने अब तक चैंपियनशिप ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन वे दो बार पर उपविजेता बनी है।

Maharashtra Kesari 2023

Telugu Titans

तेलुगु टाइटंस विशाखापट्टनम और हैदराबाद स्थित एक पेशेवर कबड्डी टीम है। तेलुगु टाइटंस वीरा भारत की एक फ्रेंचाइजी है। इस टीम का स्वामित्व वाया ग्रुप के श्री श्रीनिवास श्रीरामनेनी और ग्रीनको ग्रुप के श्री महेश कोल्ली के पास है।

इस टीम के मुख्य कोच है एल श्रीनिवास रेड्डी। पवन शेरावत तेलुगु टाइटंस टीम के कैप्टन है।

सीजन 2 में तेलुगु टाइटंस टीम सेमीफाइनल में गई थी लेकिन बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें हराया था। टीम ने पहला सीजन 2014 से शुरू किया था।

Gujarat Giants VS Telugu Titans मैच का स्टेडियम

गुजरात सेंटर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच में होने वाला पहला मैच अहमदाबाद गुजरात के EKA अरेना बहुउद्देशीय स्टेडियम पर हुआ था। जो कांकरिया झील के पास स्थित है। गुजरात जेंट्स टीम का एक घरेलू मैदान था।

Leave a Comment