Best Financial Planning 2024: आपके वित्तीय नियोजन में इन चार बातों को शामिल किया क्या?

Financial Planning 2024: हमारे जीवन में फाइनेंशियल नियोजन करने की बहुत जरूरत बन चुकी है। अगर जीवन में आपको सफल होना है, जीवन में आपके आकांक्षाओं को पूरा करना है तो जीवन में नियोजन को महत्व देना जरूरी है।

2020 में आई महामारी ने तो हमारे जीवन में एक बहुत बड़ी सिख दिलाई है। जीवन में जब कभी भी ऐसी कोई विपत्ति आए तो उसके लिए तैयार रहने के लिए हमको वित्तीय नियोजन की जरूरत होगी।Financial Planning 2024 इस पोस्ट में हम हमारे फाइनेंशियल प्लानिंग में चार बहुत जरूरी चीजों के बारे में जानेंगे। इन बातों का हमारे जीवन में होना हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए बहुत जरूरी है।

Financial Planning 2024: 1) Term Life Insurance

वित्तीय नियोजन में टर्म लाइफ इंश्योरेंस का सबसे ज्यादा महत्व है। जीवन बीमा एक निश्चित राशि के बदले जिसे हम प्रीमियम कहते हैं उसके बदले बीमा कंपनी बीमा धारक की जोखिम की स्वीकृति लेती है। याने के हम जब कभी भी जीवन बीमा निकलते हैं; तो अगर उस व्यक्ति का कुछ बुरा हो जाता है तो उसके परिवार को बीमा कंपनी आर्थिक सुरक्षितता प्रदान करती है।

ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस या टर्म लाइफ इंश्योरेंस

 

बीमा लेते समय आपके सामने भी दो विकल्प आएंगे। उनमें से आपको फायदेमंद विकल्प चुनना जरूरी है।

जीवन बीमा में आपको दो प्रकार के बीमा मिलेंगे। पहले प्रकार है ट्रेडिशनल लाइफ इंश्योरेंस और दूसरा प्रकार है टर्म लाइफ इंश्योरेंस। अगर आप इस दोनों में ज्यादा फायदेमंद ढूंढेंगे तो टर्म लाइफ इंश्योरेंस आपको कम प्रीमियम में ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम ट्रेडिशनल प्लान के मुकाबले बहुत ही काम होता है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आपको सिर्फ बीमा कवर मिलता है। मैच्योरिटी के समय या टर्म लाइफ इंश्योरेंस खत्म होने के समय आपको कोई बेनिफिट नहीं मिलता। मगर अगर विमित व्यक्ति का मृत्यु हो जाता है तो उसके बदले कम प्रीमियम में उन्हें ज्यादा संरक्षण मिलता है।

ट्रेडिशनल बीमा में आपको पॉलिसी के मैच्योरिटी के दौरान आपकी जो भी किस्त और उसपर जमा डिविडेंड भी दिया जाता है। मगर ऐसे प्लान में बीमा कवर प्रीमियम के बदले बहुत कम मिलता है। जैसे कि आप अगर 5 लाख का बीमा लेते हैं तो आपको उसके बदले सालाना 20000 के करीब प्रीमियम देना होगा। मगर आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो पास 5 से 10 हजार के प्रीमियर में एक करोड़ तक का बीमा ले सकते हैं।

Term Life insurance किस व्यक्ति ले?

Term Life insurance हमेशा परिवार में कमाने वाले व्यक्ति के लिए लेना जरूरी होता है। ताकि दुर्भाग्य से यदि परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उसका परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है। इसके लिए अगर उनके पास टर्म लाइफ इंश्योरेंस है तो उसका फायदा उसके परिवार को होगा।

लाइफ इंश्योरेंस का कवर कितने रुपए का होना जरूरी है?

Life insurance का कवर आपको अपने  सालाना आय के 10 गुना से लेकर 20 गुना के बीच लेना जरूरी है। जैसे अगर आपका सालाना इनकम 5 लाख रुपए है तो आप 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक का बीमा लेना जरूरी है। Term Life insurance में 50 लाख से 1 करोड़ का इंश्योरेंस आपके आयू के मुताबिक 5 से 10 हजार सालाना प्रीमियम में मिल जाएगा।

Financial Planning 2024: 2) Emergency Fund

  1. Emergency Fund

Financial Planning 2024 में दूसरी आवश्यक प्लैनिंग है इमरजेंसी fund।

इमरजेंसी फंड ऐसी राशि होती है जो मुसीबत के समय आपको तुरंत मिल सकती है। प्रत्येक परिवार के पास हर समय एक आपातकालीन राशि होना बहुत महत्वपूर्ण है। परिवार में अचानक कोई संकट आने पर यह हमारी मदद करता है। इसलिए आपके पास हमेशा एक निश्चित राशि होनी चाहिए जो आपके संकट में मदद कर सके। इमरजेंसी फंड की जो भी किस्त है वह आपको सिर्फ आपातकाल स्थिति में ही उपयोग करना है।

यह राशि आपको समय पर मिलनी चाहिए। इमरजेंसी फंड के रूप में आपके पास कम से कम आपके मासिक खर्च के 10 गुना रकम होना आवश्यक है। अगर भविष्य में किसी कारण आपकी इनकम रूक जाती है या कोई आपत्ति आ जाती है तो उस समय आप इस राशि का उपयोग कर सकते हो। इसलिए फाइनेंशियल प्लानिंग में आपके पास इमरजेंसी फंड होना बेहद जरूरी है।

Financial Planning 2024: 3) Health Insurance

Financial Planning 2024 में महत्वपूर्ण नियोजन है स्वास्थ्य बीमा। टर्म लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ परिवार में सभी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस भी होना चाहिए। आज का जीवन बहुत गतिमान बन चुका है। दिन-ब-दिन इंसान की बीमारियां बढ़ रही है। इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस आज बहुत जरूरी बन चुका हैं।

एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करके आप अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा हो और परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है तो बीमा कंपनी अस्पताल का पूरा खर्चा उठती है। भारत में कई स्वास्थ्य बीमा कंपनियां है। आपके पास अपने परिवार के लिए कौन सा स्वास्थ्य बीमा अच्छा है इसके लिए किसी सलाहकार की सलाह ले सकते हैं।

अस्पताल के बढ़ते खर्चों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने परिवार के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस लेना जरूरी है। अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस है तो अगर कभी कोई बीमार पड़ जाता है तो उसके आने वाले खर्चों को लेकर आपको टेंशन नहीं होगी। आप अच्छी तरह से आपके पसंद के अस्पताल में उसका इलाज कर सकते हैं।

Financial Planning 2024: Investment

Investment

Financial Planning 2024 में आखरी महत्वपूर्ण काम है वह है इन्वेस्टमेंट। आप अपने आय का कुछ हिस्सा निवेश करना बहुत जरूरी है। इस इन्वेसमेंट का उपयोग आपके रिटायरमेंट के बाद, आपके बच्चों के शिक्षा के लिए, बच्चों के शादी के लिए, नया घर खरीदने या कर खरीदने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। इसलिए आपके सामने उद्देश्य रखकर पूरी सावधानी के साथ निवेश करें।

बचत और निवेश यह दोनों अलग चीज है। कुछ लोग बचत को ही निवेश समझते हैं। सेविंग में मिलने वाला इंटरेस्ट कम होता है इसके कारण महंगाई दर के सामने आपकी रकम ज्यादा नहीं बढ़ती। कभी कभी तो उसकी कीमत कम हो जाती है। अगर आप लंबी अवधि के लिए म्युचुअल फंड, बॉन्ड, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो वहां मिलने वाला रिटर्न सेविंग से बहुत ज्यादा होता है।

वह रिटर्न महंगाई दर को बीट भी करता है। इसलिए आप निवेश करना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड, PPF, प्रॉपर्टी, सोना, शेयर मार्केट जैसे विभिन्न रूपों में कर सकते हो। अगर आप अपने उद्देश्य के मुताबिक अधिकतम अवधि के लिए इसमें निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

निवेश के बारे में मार्गदर्शन के लिए आपको अपने निकटतम सेबी पंजीकृत निवेश सलाहकार से परामर्श लेना जरूरी है। उनके सलाह के अनुसार आप अपनी रिस्क जानकर निवेश कर सकते हो। निवेश करने से पहले आप अपने आर्थिक सलाहगार से जरूर चर्चा करें।

Financial Planning 2024 करते समय आपके ऊपर दिए गए टर्म लाइफ इंश्योरेंस, इमरजेंसी फंड, स्वास्थ्य बीमा और इन्वेस्टमेंट के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

 

 

Leave a Comment