Honda SP 125 स्पोर्टी लुक के साथ बेस्ट माइलेज देनेवाली बाइक

Honda SP 125 : होंडा SP 125 sporty look के साथ देती है सबसे बेस्ट मायलेज। Honda SP 125 वर्तमान में भारतीय बाजार की होंडा की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc सेगमेंट की बाइक बनी है।

अगर आप sporty look के साथ अच्छा मायलेज देनेवाली बाईक ढूंढ रहे हो, तो Honda SP 125 आपके लिए सबसे बेहतर पर्याय है। होंडा एसपी 125 वर्तमान में एक बेहतरीन कंप्यूटर मोटरसाइकिल है, जो बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ बेहतर मायलेज भी देती है। आगे इस पोस्ट में Honda SP 125 बाइक के बारे में पुरी जानकारी दी गई है।

Komaki Ranger electric bike 2023

Honda SP 125 कितना माइलेज देती है?

SP 125 यह एक बेहद ही शानदार मोटरसाइकिल है। यह काफी अच्छा माइलेज प्रदान करता है। कंपनी का मानना है कि यह बाइक 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देती है। ये बाइक सही तरीके से चला लेते हैं तो इसका माइलेज आपको लगभग 65 से 70 किलोमीटर प्रती लीटर मिल जाती है।

Honda SP 125 की कीमत क्या है?

यह byke तीन वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ मिलती है। एसपी 125 ड्रम व्हेरिएंट की Ex showroom कीमत 86,751 रुपए पड़ती है।

अगर आप डिस्क वैरियंट मे लेते हैं तो इसकी कीमत लगभग 90,751 (एक्स शोरूम) रुपए पड़ती है।

अगर आप स्पोर्ट एडिशन मे लेते हैं तो इसकी कीमत लगभग 91,298 (एक्स शोरूम) रुपए है।

एसपी 125 बाइक की ऑन रोड प्राइस एक लाख से 1,15,000 के बीच में होती है। आप जिस राज्य में रहते हैं उसी राज्य के टैक्स के अनुसार इसमें कुछ बदलाव हो सकता है।

Honda SP 125 में Features क्या है?

Honda SP 125
Honda SP 125

 

होंडा एसपी 125 मैं आपको फुल डिजिटल डिस्पले का फीचर्स मिल जाते हैं। जिसमें आपको स्पीडोमीटर यानी के अपनी गाड़ी का स्पीड दिखाई देगा, गियर पोजीशन मैं आपको आपकी गाड़ी कौन से गियर में चल रही है यह समझ में आएगा, real time average डिस्प्ले में आपको आपकी गाड़ी इस स्पीड में कितना एवरेज दे रही है ए दिखती है,

सर्विस इंडिकेटर आपको आपकी गाड़ी की सर्विस करना जरूरी है इसके बारे में जानकारी देगा, ट्रिपमीटर अगर आप कहीं पर जा रहे हो वह अंतर कितने किलोमीटर है यह समझने के लिए आप इसमें ट्रिप मीटर ऑन कर सकते हैं, आपकी गाड़ी में ऑयल लेवल कम हो गई है तो आपको को ऑयल इंडिकेटर ये बताएगा, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, घड़ी और petrol Guage indicator, ट्रिपमीट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस बाइक में आपके मोबाइल एप कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, लो बैट्री इंडिकेटर नहीं मिलेगा, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इस बाइक में नहीं है और टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं मिलेगा।

इसके अलावा पासिंग लाइट, इस बाइक में आपको साइलेंट स्टार्ट मिलेगा ACG के साथ।

Honda SP 125 Engine

होंडा एसपी 125 को पावर देने के लिए इसके इसमें 123.94 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को लगाया गया है। जो 7,500 rpm पर 10.7bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Honda SP 125 सस्पेंशन

Honda SP 25 में आपको आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया हैl

इस में आपको ABC सिस्टम के साथ ब्रेकिंग सिस्टम मिलती है। ड्रम ब्रेक और डिस ब्रेक दोनों वेरिएंटों की पसंद मिल जाती है।

Honda SP 125 का कुल वजन 116 किलोग्राम है। जो अपके लिये बहुत अच्छा हो सकता है l इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की है। इस बाइक की fuel tank की साइज बड़ी है।

Honda SP 125 की सीट हाइट और ग्राउंड क्लिरियन्स

इस बाइक सीट की ऊंचाई 790 mm है। इसलिए इस बाइक पर नॉरमल हाइट वाले लोग भी अच्छी तरह से बैठ सकते हैं।

Bike का ground clearance 160 mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा है। इससे अगर आप अपनी बाइक खराब रास्ते पर भी चलाएंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

SP 125 service and maintenance schedule

इस भाई का पहला सर्विस आपको 750 से लेकर 1000 किलोमीटर के बीच में करना चाहिए। बाइक की सर्विसिंग आपको कंपनी के वर्कशॉप में ही करनी होगी।

सेकंड सर्विसिंग अप 5500 से 6000 किलोमीटर के बीच कर सकते हो।

Honda SP 125 ये बाइक एक कंप्यूटराइज बाइक और स्पोर्टी लुक देने वाली बाइक है। इसलिए इस बाइक की क्रेज युवाओं में ज्यादा दिखती है। अगर आप कॉलेज के लिए या फिर ऑफिस काम के लिए ट्रैवलिंग करते हो तो यह बाइक आपके लिए बहुत अच्छी बाइक है।

Leave a Comment