Swami Vivekananda Scholarship स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना में आपने आवेदन किया क्या?

Swami Vivekananda Scholarship: स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना पश्चिम बंगाल राज्य के आर्थिक रूप से पिछले परिवारों से संबंधित छात्रों को उच्च अध्ययन करने में सहायता करने के लिए शुरू की गई योजना है।

यह योजना 11वीं और 12वीं कक्षा में नियमित मोड में और इंजीनियरिंग, मेडिकल और तकनीकी पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर अध्ययन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इसके अलावा स्नातक के बाद के लिए जाने वाले सभी कोर्सेस को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह छात्रवृत्तियां योग्यता संसाधन मानदंडों के आधार पर योग्य छात्रों को स्वीकृत की जाती है।

Swami Vivekananda Scholarship पश्चिम बंगाल के सभी छात्रों के लिए सभी सामान्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए वर्ष 2023-24 के लिए फ्रेश और नवीनीकरण दोनों आवेदनों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Schedule for online application for Swami Vivekananda Scholarship

Swami Vivekananda Scholarship के लिए एप्लीकेशन करने की तारीख 12 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है। इसकी अंतिम तारीख 31दिसंबर 2023 है। इसमें आप फ्रेश एप्लीकेशन, रिनुअल एप्लीकेशन और फ्रेश कन्याश्री एप्लीकेशन इस तारीख से कर सकते हैं। इसलिए आप जल्द ही आपका आवेदन ऑनलाइन जमा करें।

GD Constable recruitment 2023-24

 Swami Vivekananda scholarship eligibility

Swami Vivekananda Scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दी गई एलिजिबिलिटी होना जरूरी है।

  • इस छात्रवृत्ति को आवेदन करने के लिए आपको पिछले परीक्षा में 60% से ज्यादा अंक होना आवश्यक है। यानी कि आप ग्यारवी कक्षा के लिए आवेदन जमा करना चाहते हैं तो आपको दसवीं कक्षा में 60% के ऊपर अंक होना जरूरी है।
  • आवेदक के फैमिली का कुल इनकम 2,50,000 से कम होना जरूरी है। 250000 के ऊपर परिवार की आय होने वाले छात्र इस छात्रवृत्ति को आवेदन नहीं कर सकते।
  • आप जो भी कोर्स ले रहे हैं वह आप वेस्ट बंगाल से लेना जरूरी है।
  • अगर आप दूसरे स्कॉलरशिप का लाभ लेते हैं तो इसका स्कॉलरशिप का लाभ नहीं से ले सकते।

Swami Vivekananda scholarship official website

आपको अपना आवेदन पत्र स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति के ऑफिशल वेबसाइट से करना है। नीचे आपको इस वेबसाइट का अधिकृत लिंक दिया हुआ है। ये वेबसाईट पश्चिम बंगाल के छात्रोंके लिये हैl इस आधिकारिक साईट पर जाकर आप अपना स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट करेl

https://svmcm.wbhed.gov.in/

Swami Vivekananda scholarship scheme required documents for fresh application

  • सबसे पहले आपके पास अपनी एक फोटो और हस्ताक्षर की कॉपी JPG या JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए। जिस में फोटो की साइज 20 KB से 50 KB तक और हस्ताक्षर की साइज 10 KB से 20 KB तक होना जरूरी है।
  • Marksheet of madhyamik examination or its equivalent.
  • Marksheet of last examination
  • Admission receipt
  • Income certificate of family (if applicable)
  • Domicile certificate
  • Scanned copy of bank passbook
  • Declaration by head of the institute regarding the cause of year gap

 

आवेदन करने से पहले आपके पास ऊपर दी गई डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी होना जरूरी है।

Documents for renewal application

  • Copy of the mark sheet of the last examination in the present course of study. (पिछले साल के परीक्षा का मार्कशीट जरुरी हैl)
  • Admission receipt for the promotion to the next higher class.(इस साल की अडमिशन रिसीट)

Application procedure

  • आवेदन पत्र शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Swami Vivekananda Scholarship के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद पहले आपको ऑनलाइन पंजीकरण फार्म भरना जरूरी है। आवेदन पंजीकरण फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने के बाद  आपको15 अक्षरों की एक आवेदक आईडी (Application ID) तैयार हो जाएगी और उसका उपयोग हमे Login करने और आवेदन पत्र के शेष चरणों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
  • इस Application ID आप कही लिखकर रखो ताकी जब कभी आप इस साईट पर आओगे तो आपको इसकी जरुरत पड सकती हैl
  • जो लाभार्थी नवीनीकरण के लिए आवेदन सदर कर रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आवेदन करने के लिए अपनी पिछली आवेदक आईडी (Application ID) और पासवर्ड का उपयोग करके login कर सकते है।
  • आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ आप लॉगिन करके सफलतापूर्वक अपना आवेदन पत्र पूरा करे।
  • इसके बाद आपके ऊपर दी गए डॉक्यूमेंट को स्कैन करके जरुरी कागजाद अपलोड करना है।
  • सफल अपलोड के बाद में अपने एप्लीकेशन ध्कीयानसे जांच करें, अगर आप अपने आवेदन में कोई बदलाव करना चाहते हैं, किसी प्रकार की कोई गलती हो गई हो तो उसे बदल सकते हैं और सब देखकर आपको अपना एप्लीकेशन फायनल सबमिट  करना है।
  • एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आप इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते, इसलिये जमा करनेसे पहले अच्छी तरहसे ढेख लो।
  • एप्लीकेशन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद इसकी प्रिंट लेकर अपने पास रखना आवश्यक है।

इस प्रकार आप अपना  Swami Vivekananda Scholarship आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

 

 

Leave a Comment