Best Mutual Funds for SIP: सिर्फ़ 3 सालों में दिए 2x Returns

Best Mutual Funds for SIP: म्युचुअल फंड आज के दौर में निवेश का एक सही प्रकार है। Mutual Funds में निवेश करने के लिए आप ₹500 से भी SIP के माध्यम से शुरुआत कर सकते हैं। इसके कारण सभी लोग अपने आय के अनुसार इसमें निवेश कर सकते हैं।

किसी भी Mutual Funds को ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) द्वारा मैनेज किया जाता है। भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनियां है जो Mutual Funds में काम कर रही है। म्युचुअल फंड में बहुत सारे प्रकार के फंड आपको मिलेंगे।

Mutual Funds की Asset Management Company कई निवेशकों का पैसा SIP के रूप में या वन टाइम निवेश के रूप में एक जगह जमा करती है। उसके बाद उस फंड के अनुसार वह पैसा शेयर मार्केट के कंपनियों में उनके नियम के अनुसार लगती है।इसके बदले निवेशकों को यूनिट्स दिए जाते हैं। इस यूनिट की प्राइस के अनुसार उनके इन्वेस्टमेंट की रकम होती है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसे ही कुछ Top 3 Mutual Funds के बारे में जिन्होंने पिछले 3 सालों में ही दोगुना से भी ज्यादा रिटर्न दिए है।

Quant small cap Mutual fund-Direct Plan-Growth

Best Mutual Funds में पहला फंड आता है Quant small cap fund. ये  स्मॉल कैप फंड कैटेगरी में आता है। इस फंड को Quant Mutual Fund ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी मैनेज करती है।

3 years return45.2%
5 years return33.9%
Fund expenses ratio0.77%
Small cap investment67.7%
Mid cap Investment1.5%
Large cap Investment13.6%
Fund ManagerSanjeev Sharma

Quant small cap fund ने पिछले तीन सालों में करीब 45.2% रिटर्न दिया है। इस category में यह सबसे ज्यादा रिटर्न है। अगर इस म्युचुअल फंड में 3 साल से ₹1000 प्रति महीना की SIP की होती तो आज उसकी वैल्यू 76,782 रुपए हो जाती। यानी की इस Mutual funds स्कीम में 36000 रुपए का निवेश करके 76000 से ज्यादा रुपए की एसेट हो जाती। इसका मतलब इसमें दुगने से भी जाता रिटर्न सिर्फ 3 सालों में मिल जाता।

इस म्युचुअल फंड का एक्सपेंस रेशों भी बहुत कम है। इसका एक्सपेंस रेशों 0.77% इतना है और इस कैटेगरी का एवरेज एक्सपेंस रेशों 1.2% है।

Quant small cap fund ज्यादातर इन्वेस्टमेंट स्मॉल कैप में करता है।  Total amount के 67.7% हिस्सा स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है। 13.6% हिस्सा बड़ी का कंपनियों में निवेश किया जाता है। और 1.5% हिस्सा मिड कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है। इस कंपनी के फंड मैनेजर है राजीव शर्मा

Quant small cap Mutual fund top 5 holdings

Quant small cap Mutual funds करीब 85 कंपनियों में निवेश करती है। इसमें से टॉप 5 कंपनियां और उनका निवेश-

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड Reliance Industries Ltd इस कंपनी में इस म्युचुअल फंड का 5.88% हिस्सा जाता है।
  • दूसरी कंपनी है बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE Ltd) इस कंपनी में 3.76% का हिस्सा इन्वेस्ट किया जाता है।
  • जिओ फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड जो अभी-अभी मार्केट में लिस्ट हुई है इस कंपनी में इस फंड के 3.69 % का निवेश किया जाता है।
  • बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी मे 3.12% का निवेश किया जाता है।
  • इसके अलावा आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड इस कंपनी में 3.03% की इस म्यूचुअल फंड का निवेश है।

Best Financial Planning 2024

Nippon India Small cap fund-Direct Plan-Growth

Best Mutual Funds में दुसरा फंड है Nippon India Small cap fund. इस फंड के फंड मैनेजर Samir Rachh है। Nippon India Fund का पुराना नाम Reliance Mutual Fund था।

3 years return41.6%
5 years return29.36%
Fund expenses ratio0.71%
Small cap investment68%
Mid cap Investment14%
Large cap Investment13.2%
Fund ManagerSamir Rachh

Nippon India Small cap fund ये फंड भी स्मॉल कैप कैटिगरी फंड में आता है। इस फंड ने भी पिछले तीन सालों में 41.6% का रिटर्न दिया है। SIP पर मिलने वाला ये एक बेहतर रिटर्न है। इसके साथ ही इस म्युचुअल फंड में पिछले 5 सालों में 29.36% का रिटर्न बनाकर निवेशकों को दिया है। इस तरह से इस फंड निवेशकों के लिए बहुत अच्छा साबित हो चुका है। इसने लगातार निवेशकों को अच्छा मुनाफा बना कर दिया है।

इस फंड को मैनेज करने के लिए यह म्युचुअल फंड कंपनी बहुत ही कम खर्च करती है। इस म्युचुअल फंड का एक्सपेंस रेशों है 0.71%। इसका मतलब है यह कंपनी इस फंड को मैनेज करने के लिए निवेशकों से लिए पैसे का सिर्फ 0.71% रकम फंड मैनेज करने के लिए खर्च करती है। बाकी सारी रकम निवेश की जाती है।

Nippon India Small cap fund मैं आने वाली रकम ज्यादातर स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश की जाती है। इस पूरे फंड का 68% हिस्सा इस म्युचुअल फंड द्वारा स्मॉल का कंपनियों में निवेश किया जाता है। स्मॉल कैप कंपनियों में ग्रोथ की ज्यादा संभावना होती है।

फंड का 14% हिस्सा ये कंपनी मिड कैप कंपनियों में निवेश करती है और 13.2% हिस्सा लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करती है।

Nippon India small cap fund top 5 holdings

Nippon India small cap Mutual funds निवेशकों के द्वारा जमा किया गया फंड 197 कंपनियों में निवेश करता है। इस फंड का पोर्टफोलियो बहुत बड़ा है। सभी फंड इक्विटी मार्केट में ही निवेश किया जाता है। स्मॉल कैप फंड में लार्ज कैप फंड से ज्यादा रिक्स होती है। इस म्युचुअल फंड के टॉप फाइव होल्डिंग्स के बारे में जानते हैं।

  • Nippon India small cap fund की सबसे ज्यादा होल्डिंग्स tube investments of India limited ordinary shares इस कंपनी में है। इस कंपनी में 2.68% का निवेश इस फंड द्वारा किया जाता है।
  • HDFC Bank limited में इस फंड का निवेश 1.84% है। एचडीएफसी बैंक भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है।
  • KPIT Technologis Ltd मैं इस फंड का निवेश 1.74% है। जो की तब के 3 नंबर पर आता है।
  • Apar industries Ltd मैं इस फंड का निवेश 1.52% है।
  • पांच नंबर पर निवेश है भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड BHEL इस कंपनी में 1.51% का इन्वेस्टमेंट इस फंड द्वारा किया जाता है।

Nippon India small cap fund का निवेश बहुत सारी कंपनियों में है। ये fund best return देने वाले Mutual funds के लिस्ट मे सेकंड नंबर पर आता है।

HSBC Small cap fund-Direct Plan-Growth

Best Mutual Funds में तिसरा फंड है HSBC Small cap fund. इस फंड के Fund Manager Vihang Naik और Venugopal Manghat है।

3 years return40.4%
5 years return24.5%
Fund expenses ratio0.71%
Small cap investment70.3%
Mid cap Investment25.3%
Large cap Investment2.9%
Fund ManagerVihang Naik and Venugopal Manghat

HSBC small cap fund ने भी 3 साल में 40% के ऊपर का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। पिछले  5 साल में करीब 24% के ऊपर का रिटर्न इस फंड से निवेशकों को मिला है। इसलिए इस फंड में निवेशकों का 3 साल में ही पैसा दुगना हो गया है।इस फंड का एक्सपेंस रेशों भी कम है।

इस म्युचुअल फंड का करीब 70% का हिस्सा स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है। जो ग्रोथ के लिए अच्छा है; मगर ज्यादा रिस्क होता है। इसके अलावा midcap कंपनियों में 25% और लार्ज कैप कंपनी में सबसे कम करीब 3% का निवेश किया जाता है। Small cap कंपनियों में ज्यादा निवेश होने के कारण स्मॉल कैप फंड में ज्यादा मुनाफा दिखाई देता है; मगर अगर मार्केट में गिरावट आ जाए तो इसमें आपको ज्यादा नुकसान भी हो सकता है।

HSBC small cap Mutual funds top 5 holdings

एक कंपनी करीब 94 कंपनियों में अपना निवेश करती है। इस Mutual Funds के टॉप 5 कंपनियों के निवेश के बारे में जानकारी लेते हैं।

  • K.P.R. Mill Ltd इस कंपनी में इस म्युचुअल फंड का 3.36% हिस्से का निवेश किया जाता है। जो की सबसे ज्यादा है।
  • Apar industries Ltd कंपनी में 3.11% हिस्से का निवेश इस म्युचुअल फंड का है।
  • सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनी मैं भी इस फंड का निवेश 2.6% है।
  • KPIT Technologies Ltd में 2.56% फंड इस कंपनी में निवेश किया जाता है।
  • Ratnamani metals and tubes Ltd कंपनी में भी 2.54% की holding यह म्युचुअल फंड रखता है।

इस पोस्ट में हमने पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले Mutual Funds के बारे में जानकारी ली है। यह सारे Mutual Funds ने पिछले तीन सालों में दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अच्छे वेल्थ क्रिएशन के लिए म्युचुअल फंड सही विकल्प है। मगर म्युचुअल फंड को सही तरीके से चुना और सही तरीके से इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी है।

Disclaimer: इस पोस्ट में दी गई जानकारी सिर्फ एजुकेशनल परपज के लिए है। हम किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की सलाह नहीं देते। इन्वेस्टमेंट करने से पहले आप अपने निवेश सलाहकार से जरूर सलाह ले।

 

Leave a Comment