SSC GD Constable 2024 के लिए कैसे apply kare?

SSC GD Constable 2024 के २६१४६ के पद की भरती के लिए खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई हैI जिसके लिये आप ऑनलाइन फॉर्म 24/11/2013 से 31/12/2023 तक जमा कर सकते हैl इसमे आप BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, SR और SSF के लिये आवेदन कर सकते हैlआपकी आयु सीमा 18 से 23 साल होनी चाहिये बाकी वर्ग के अनुसार आयुसीमा मे छूट लागू हैI

आपको स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के आवेदन करने के लिये https://ssc.nic.in/  वेबसाईट पर आना होगा उसके बाद आपके सामने ऐसा इंटरफेस खुलेगाI

 

SSC GD CONSTABLE LOG IN

 आपको Right साईड मे लॉगिन दिखाई देगा । यहां पर आपको यूजर आईडी और उसके नीचे पासवर्ड डालना है। यूजर आईडी में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है।आपको वहां आपका registration no. और उसके नीचे जो भी पासवर्ड आपने तैयार किया था वह password डालना है। अगर आप पहली बार इस साइट पर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तब आपको पहले रजिस्टर नाऊ पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

SSC GD Constable के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एसएससी की वेबसाइट पर पहले कभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, और आप पहली बार इस वेबसाइट पर अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इस साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड, या पैन कार्ड होना जरूरी है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है। इसको वेरीफाई करने के लिए आपके पास यह दोनों रजिस्ट्रेशन के वक्त होने आवश्यक है।

  • SSC GD के Registration आपको New User ? Register Now पे क्लिक करना हैंI
  • आपके पास आधार कार्ड है तो YES करना है, उसके बाद आपको आधार नंबर भरना हैI फिर आपको व्हेरिफाय करना हैl
  • आपके पास आधार कार्ड नही है तो आप ड्रायव्हिंग लायसन, पॅन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल कॉलेज आयडी,वोटर आयडी select करके Id No. मे उसका नंबर दे सकते हैl
  • फिर आपको आपका पूरा नाम दर्ज कराना है और फिर verify करना हैl
  • फिर आपने कभी नाम मे बदल किया है तो yes करे या फिर no करेl
  • आगे आपको आपके father name दर्ज करें और फिर verify करेंl
  •  Mother name दर्ज करना है और verify करेंl
  • आगे जन्मतिथी दर्ज करानी है और Verify करनी हैl
  • अब आपको दसवी की डिटेल देनी है आपको आपका एज्युकेशन बोर्ड चुना है और फिर Verify करना हैl
  • फिर रोल नंबर डालना है और Verify करना हैl
  • Year of passing मे आपको आपका 10th passing year सिलेक्ट करना है और फिर Verify करना हैl
  • जेंडर मे आपका जेंडर सिलेक्ट करना है फिर Verify करना हैl
  • Level of Qualification मे आपका अधिकतम एज्युकेशन डालना हैl
  • फिर आपको आपका मोबाईल नंबर डालना है फिर व्हेरिफाय करना हैl
  • आपका E -mail डालना है फिर Verify करना है
  • फिर आपका State यानी राज्य चयन करना हैl
  • और save बटन पण क्लिक करना है फिर आपको कन्फर्म करना हैl

SSC GD Password कैसे निकाले?

एसएससी की इस वेबसाइट पर आपने इससे पहले रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं। आप अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपके पास आपका पासवर्ड नहीं है, या आप भूल गए हो तो आप अपना नया पासवर्ड तैयार कर सकते हैं। नया पासवर्ड के लिए आपको सबसे पहले होम पेज पर दिखने वाले Forget Password पर क्लीक करें। उसके बाद आपको आपका स्टेट सिलेक्ट करना है, उसके बाद आपको अपना रजिस्टर ईमेल आयडी या मोबाईल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाईल पर एक ओटीपी आयेगा, उसे नीचे दिए गए बॉक्स में डालना है और submit करके आप अपना नया पासवर्ड बना सकते हैl

SSC GD Constable फॉर्म कैसे भरें?

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में ssc gd की https://ssc.nic.in/ इस आधिकारिक लिखना है। और उसे सर्च करना है। आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

  • अब आपको होम पेज पर आना है। रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड डालकर नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लीक करना हैl उसके बाद आपको Constable ssc  GD in central armed force  यहा आपको apply पे क्लिक करना है l
  • थोडी बहुत Detail अपने आप आ जायेगी अब आपको बाकी की Detail भरनी हैंl
  • आप x-service man है तो yes करे या फिर no करेl
  • अगर age relaxation चाहते है तो yes करे या फिर no करेl
  • NCC Certificate है तो yes करे और details भरे और नही है तो no करें।
  • उसके बाद उसके बाद आपके Exam Centre का Preference देना है।
  • फिर आपको किस भाषा में Exam देना चाहते है वो Select करें और फिर Verify करें l
  • आगे आपको अपने राज्य का चुनाव करें और फिर Verify करें l
  • आप आपका जिला यानी District चूने और फिर Verify करे l
  • आगे आपको पूछा जायेगा की आप किसी एक राज्य से दुसरे राज्य मे Migrated हैं. अगर है तो yes करे और फिर आप कहा पे लाभ उठाना चाहते है वो Select करें आप कहां से कहां शिफ्ट हुए है वो चुनें या फिर नही है तो no करेl
  • अब आपको पोस्ट का प्रेफरेंस देने के लिए आपको नीचे दिए पोस्ट डिटेल पर क्लिक करें पोस्ट और पोस्ट कोड ध्यान से पढ़े उसके अनुसार आप दिए गए बॉक्स में पोस्टकोड भरे और दोबारा Verify करेंl
  • आपको आपका अधिकतम क्वालिफिकेशन चुनना है l
  • आगे आप 10th Standard चुनेंI
  • Status में आपको Pass सिलेक्ट करना हैं फिर Percentage भरेंl
  • अब आपको पूछा जायेगा की आपकी Details किसी अन्य जॉब के लिए शेयर कराना चाहते है l इसमें आप yes करें या no करें कोई फ़र्क नहीं पड़ेगाl
  • ssc gd application के लिए आपको अब आपकी फोटो 20 से 50kb 3.5cm(Hight) x 4.5cm (width)और Sign 10 से 20kb(4.0cm(width)X 2.0cm(hight)साइज में अपलोड करना हैl
  • आपको पूछा जाएगा क्या आपका फोटो 24 अगस्त 2023 बाद का है तो आप yes पर हि क्लिक करेंl
  • I agree के सामने वाले बॉक्स में टिक करें captcha code को भरें preview बटन पर क्लिक करें.
  • आपका पूरा फॉर्म आपको दिखाई देगा अगर आपको कुछ भी Edit करना है तो Edit/Modify बटन पर क्लिक करें. अगर सब सही है तो सबमिट करें और Ok बटन पर क्लिक करेंl
  • अगर आप जनरल कॅटेगरी मे आते है तो तुरंत ही पेमेंट ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको पेमेंट करना है l फिर सबमिट करना हैl
  • अब आपको पहले पेज पर जाना है वहां प्रिंट ऑप्शन दिखेगा वहां से आप प्रिंट निकाल सकते हैंI

इस तरह आप अपना SSC GD का एप्लीकेशन पूरा कर सकते हैं।

 

Leave a Comment