PVC Aadhar Card: How to apply for PVC Aadhar Card?

PVC Aadhar Card या आधार कार्ड दोनो ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। ये कार्ड  PVC यांनी प्लास्टिक का बनाया होता है। इसलिए साधारण आधार कार्ड की तुलना मे PVC Aadhar Card ज्यादा अच्छा होता हैं। ये कार्ड कहां, कैसे, कब मिलेगा और इसकी फीज कितनी लगेगी ये हम इस पोस्ट मे जानेंगे।

PVC Aadhar Card के उपयोग

PVC Aadhar Card ये कोई दुसरा तिसरा कार्ड नही है। ये भी आधार कार्ड की अधिकारी वेबसाईट से (युनिक आयडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया) मिलता है। और इसका उपयोग अपने आधार कार्ड की तरह किया जाता है लेकिन ये उपयोग के लिए अच्छा होता है। ये PVC से बनाया जाता है और ये भिगता या मुडता नही और जल्दी खराब नही होता है। साधारण आधार कार्ड से इसकी प्रिंटींग क्वालिटी बहुतही अच्छी होती है।

PVC Aadhar Card के लिये दस्तावेज ?

आपको PVC Aadhar Card के लिये apply करना है तो आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट आयडी नंबर, तारीख, समय और मोबाईल नंबर होना जरुरी हैl अगर आपके पास इनमे से कोई दस्तावेज नही ही तो आप १९४७ नंबर पे कॉल करके आपका इनरोलमेंट आयडी नंबर, तारीख और समय जान सकते हैl

आपके पास आधार से रजिस्टर मोबाईल नंबर नही है तो भी आप अपना मौजुदा मोबाईल नंबर देकर यूआयडीएआय की अधिकारी वेबसाईट पर पचास रुपये का भुगतान करके PVC Aadhar Card मंगवा सकते हैl ऑर्डर देने के बाद आठ से पंधरा दिन में ये कार्ड पोस्ट के जरीये आपके घर पे पहुंच जाता हैl आधार कार्ड में जो पता दर्ज है उसी पते पर आधार का PVC कार्ड आ जायेगाl

PVC Aadhar Card के लिये आवेदन कैसे करे?

PVC Aadhar Card ऑर्डर करने के लिये आप आपके ब्राउजर में  https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC आधिकारिक साईट डालेl और आपको सर्च करना हैl

PVC Aadhar Card

 

आपके सामने ऐसा पेज खुलेगा.यहां पे आपको 2 ऑप्शन मिलेंगेl  पहिला ऑप्शन आधार नंबर और दुसरा ऑप्शन एनरोलमेंट आयडी नंबर आएगाl आपके पास आधार नंबर है तो पहला विकल्प चुनेl आधार नंबर और Captcha भरेl

My Mobile No. is Not Registered ये विकल्प दिखेगाl  इस विकल्प पे क्लिक करे और अपना मौजुदा मोबाईल नंबर देl और Send OTP पे क्लिक करे l

अगर आपके पास आधार से लिंक मोबाईल नंबर है तो आप My Aadhar से लॉग इन करके अपना PVC Aadhar Card मंगवा सकते है l 

  • आपके मोबाईल पे OTP सेंड किया जायेगा उस OTP को Enter OTP की जगह भर दे l
  • नियम और शर्ते के चेक बॉक्स पे टिक लगाये और Submit बटन पर क्लिक करे l
  • आपके सामने एक मेसेज आयेगा उसे पढ ले और बंद करेl
  • उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे l आपका फॉर्म Submit हो जायेगा l
  • आपको Application No. मिलेगा जिससे आप अपना PVC Aadhar का स्टेटस चेक कर सकते है l
  • उसके बाद निचे दिये Declaration पे क्लिक करना है और Make Payment  पे क्लिक करना है l
  • पेमेंट के लिये हमे ५-६ विकल्प मिल जाते है उनमे सें आप कोई भी सुलभ विकल्प चुने l
  • इसमे UPI का विकल्प भी मिलता है l
  • अब पहला विकल्प UPI No. से पेमेंट करेंगे तो आपको अपना UPI No. भर दे और Verify करे l
  • Verify होने के बाद Proceed पर क्लिक करे l
  • आपके UPI पे नोटिफिकेशन आयेगा वहां से आपको 50 रु का पेमेंट करना है l
  • और दुसरा  विकल्प QR के मध्यम से होगा l जिसमे आप QR स्कॅन करके भी पेमेंट कर सकते है l

अब जैसे भी आप का पेमेंट Success हो जाता है l तो आपको Download Acknowledge पे क्लिक करके Receipt  Download करना है l और उसे प्रिंट करके रखना है l इसके 8 से 10 दिन बाद आपका PVC Aadhar Card आपके घर पर By Post आ जाता हैl

PVC Aadhar Card स्टेटस कैसे चेक करे ?

PVC आधार को apply करने के बाद आपने  Aadhar का स्टेटस चेक करने के लिये आपको आधार कि आधिकारिक वेबसाईट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाना होगाl वहां जाकर Check Aadhar PVC Status पे क्लिक करे और आपके पास जो SRN No. मिला था उसे भरकर Captcha भर दे और Submit करे l आपके सामने आपके PVC Aadhar Card  कि पुरी जानकारी मिलेगीl

इस प्रकार आप घर बैठे आपना PVC Aadhar Card ऑनलाईन मंगवा सकते हैl

आधार PDF डाउनलोड करने के बाद उसे खोलने के लिये Aadhar Password की जरुरत होती हैl Aadhar Password क्या होता है जानने के लिये यहां क्लिक करे l

 

 

Leave a Comment