Aadhar Download Password :Online आधार डाउनलोड के बाद कौनसा पासवर्ड डाले?

Aadhar Download Password : आधार कार्ड आज एक जरूरी दस्तावेज बना हुआ है। आपकी हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। कोई भी नए दस्तावेज बनाना हो, बैंक में खाता खोलना हो, पीएम किसान के लिए रजिस्ट्रेशन करना हो, किसी भी प्रकार का आर्थिक व्यवहार करना हो ऐसे सभी कामों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी दस्तावेज है।

आधार कार्ड हम ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल आधार से लिंक होना जरूरी होता है। मगर जब हम आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तब वह ओपन करते ही उसके लिए पासवर्ड Aadhar Download Password की जरूरत होती है। इस पोस्ट में हम आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें और पासवर्ड कौन सा डाले? इसके बारे में पूरी जानकारी लेंगे।

Aadhar card online कैसे डाउनलोड करे?

  • सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाए।
  • यहां फिर आपको डाउनलोड download Aadhar या गेट आधार पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने लॉगीन पेज आ जायेगा वहा पे login पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद ऐसा नया पेज खुल जायेगा।

aadhar download password

  • यहा आपको Enter Aadhar Number की जगह अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर डालना है।
  • उसके नीचे दिए गए Enter Above Captcha की जगह Captcha सही से भरना है। अगर Captcha लोड नहीं हो रहा है तो फिर बाजू में दिए गए रीलोड वाले बटन पर क्लिक करे।
  • आगे आपको Send OTP पर tab क्लिक करना है।
  • ऐसा करती है आपका आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP send किया जाएगा।
  • उसे OTP को आप enter OTP के यहां भर दे और फिर Login बटन पर क्लिक करें।
  • फिर Verify & Download बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में एक PDF फाईल डाउनलोड होगी।
  • फिर आपको अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर आधार के नाम से डाउनलोड हुई PDF पर क्लिक करना है।

PM Kisan Registration number :5 मिनिट में कैसे निकाले?

Aadhar Download Password आधार डाउनलोड के बाद कौनसा पासवर्ड डाले?

अगर आप Aadhar Download Password ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देता हूं। इसके लिए आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। बिना पासवर्ड के ये आधार किसी काम का नही होता। तो हम यहा पे कोनसा पासवर्ड (Aadhar Download Password) देना होगा ये देखेंगे।

  • सबसे पहले आपको डाउनलोड किया आधार कार्ड पर क्लिक करना होगा। PDF पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा पेज आयेगा। उसमे आपको This file is protected ऐसा मेसेज दिखेगा। उसके नीचे पासवर्ड की tab दिखेगी।

 

Aadhar Dowanload Password

 

  • यहा पे पासवर्ड डाले बिना ये फाईल open नही होगी।
  • फाईल Open करने के लिये पासवर्ड तयार करना होगा।
  • आपका पासवर्ड आपको इस प्रकार तयार करना है।
  • पासवर्ड के लिए अपने नाम के अंग्रेजी के प्रथम चार अक्षर और जन्म वर्ष यानी जन्म साल टाईप करना है।
  • नाम के अक्षर कॅपिटल लेटर मे लिखने है और birth year अंग्रेजी मे लिखो।
  • जैसे आपका नाम SACHIN है और आपकी जन्मतिथि 20/10/1999 है तो आपका Aadhar Download Password होगा   SACH1999 
  • अब आपको ये तयार किया पासवर्ड डालना है और Open पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपका आधार कार्ड दिखेगा. जिसकी आप प्रिंट भी निकलकर Use कर सकते है।

इस तरह से आप आधार कार्ड ऑनलाईन डाऊनलोड कर सकते हो। और वहा Aadhar Download Password डालकर उसका उपयोग कर सकते हो।

Aadhar Card पर पुरे नंबर नही दिख रहे है?

 आपके आधार कार्ड पर पुरे नंबर नही दिख रहे है तो आपका आधार कार्ड एक Masked Aadhar Card है। ये आधार कार्ड आपकी निजी जानकारी कि सुरक्षा के हेतू बनाया गया है। आप अगर आपको एक पुरे नंबर वाला आधार कार्ड चाहिए तो इसके लिए आपको आधार कार्ड की वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करते समय Do You Want a Masked Aadhar के सामने वाले टिक पर क्लिक नहीं करना है। और फिर डाउनलोड करना है। लेकीन Masked Aadhar Card भी सामान्य Aadhar Card जैसा हि एक कार्ड है दोनो में फर्क सिर्फ इतना है कि Masked Card के पहले 8 नंबर XXXX XXXX ऐसे दिखाए जाते है। जो की सामान्य Aadhar Card पर पुरे 12 अंक दिखाए जाते है।

Leave a Comment